पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची. फिर शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तानी युवक से राजस्थान की अंजू ने निकाह कर लिया. अब अंजू हिंदुस्तान लौट आई हैं. वो बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंचीं. साथ में पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह भी था. अंजू के लौटने पर पहले पिता और पति ने नाराजगी जाहिर की थी. अब गांव वाले भी भड़क उठे हैं. देखें वीडियो.