scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड की जांच, कौन हैं मामले में दो और गिरफ्तार आरोपी?

Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड की जांच, कौन हैं मामले में दो और गिरफ्तार आरोपी?

उदयपुर हत्याकांड पर एनआईए की जांच जारी है. इस मामले में एऩआईए को संदेह है कि इस हत्याकांड से केवल मुख्य आरोपी ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि इससे एक ग्रुप भी जुड़ा हो सकता है. एनआईए ने आज दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने इस मामले में आतंकी संगठनों के एंगल से जांच कर रही है. इस बीच आजतक ने आईजी एटीसी प्रफुल्ल कुमार के साथ बात की जिसमें उन्होंने बताया, 'मेन आरोपियों के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वारदात को अंजाम देने में दो आरोपियों को पकड़ा है' देखें वीडियो.

NIA investigation on Udaipur murder case is going on. In this case, the NIA suspects that not only the main accused are associated with this murder, but a group may also be connected to it. Watch this video to know what IG ATS has said on this.

Advertisement
Advertisement