राजस्थान में बीते कुछ दिनों से सीएम को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद भाजपा विधायक भजन लाल शर्मा संभालेंगे. जिस राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं से 17 पेपर लीक हुए वहां गहलोत सरकार की विदाई के बाद अब मुख्यमंत्री पद का फैसला एक पर्ची से हो गया. वो पर्ची जिसमें क्या लिखा था, इसपर आखिरी वक्त तक सस्पेंस बना रहा. इसे ना कोई लीक कर पाया ना कोई लीक करा पाया. पर्ची लेने वाला हाथ वसुंधरा राजे का था और पर्ची में नाम था भजनलाल शर्मा का. पहली बार ही विधायक बने भजनलाल शर्मा, जिन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.