scorecardresearch
 
Advertisement

भीलवाड़ा: कैसे हुई आदर्श की हत्या? देखें मृतक के भाई ने क्या बताया

भीलवाड़ा: कैसे हुई आदर्श की हत्या? देखें मृतक के भाई ने क्या बताया

Bhilwara Murder Case: भीलवाड़ा में हुई युवक की हत्या के बाद एक बार फिर हिंदू-मुसलमान शुरू हो गया है. बीजेपी और कुछ हिंदू संगठनों ने आज जमकर प्रदर्शन किया है तो आरोप यहां तक लगने लगे हैं कि राजस्थान में अब इस्लामिक जेहाद बढ़ने लगा है. बीजेपी का आरोप है कि राजस्थान में हिंदू टारगेट किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री गहलोत खामोश हैं. दरअसल आदर्श तापड़िया नाम के युवक की हत्या मामूली विवाद में कर दी जाती है जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. कई घंटे बाद 3 आरोपी पकड़े भी जाते हैं लेकिन जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उसे लेकर शहर में रोष है. इस मामले ने सियासी रंग ले लिया है लेकिन प्रशासन इस कोशिश में है कि किसी तरह से हत्या के बाद हिंसा को बढ़ने से रोका जाए.

BJP alleges that Hindus are being targeted in Rajasthan and Chief Minister Gehlot is silent. In fact, a young man named Adarsh ​​Tapadia is murdered in a minor dispute, after which the accused escape from the spot. After several hours, 3 accused are also caught, but there is anger in the city about the way the crime was carried out.

Advertisement
Advertisement