scorecardresearch
 
Advertisement

हिंदू युवक की हुई हत्या, दूसरे समुदाय पर लगा आरोप... और सुलग उठा Rajasthan

हिंदू युवक की हुई हत्या, दूसरे समुदाय पर लगा आरोप... और सुलग उठा Rajasthan

एक बार फिर राजस्थान का भीलवाड़ा शहर अशांत हो गया है. इस बार एक हिंदू युवक की हत्या के बाद शहर में तनाव है. हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर है. महज 7 दिन के अंदर शहर में दूसरी बार ऐसी वारदात हुई जिससे माहौल बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है. हत्या के विरोध में भीलवाड़ा में हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली और शहर बंद किया. आरोप है कि हमलावरों ने आदर्श पर चाकुओं से कई वार किए जिसकी वजह से अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी. हत्या से गुस्साए हिन्दू संगठनों के लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया. गौरव सावंत के साथ देखें ये खास पेशकश.

Once again Bhilwara, Rajasthan is burning in the fire of violence. A Hindu youth was murdered in the city. The allegation of murder is on the people of another community. In protest against the murder, Hindu organizations took out a rally in Bhilwara. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement