बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान खान को दी गई धमकी की चर्चा एक बार फिर से हो रही है. सलमान खान से जुड़े हिरण के शिकार के मामले को लेकर बिश्नोई समाज आज भी नाराज है. क्या सलमान खान के माफी मांगने पर बिश्नोई समाज उन्हें माफ करेगा? देखें रिपोर्ट.