पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसडीएम थप्पड़कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. गहलोत ने सरकार की नीयत और विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना सरकार की कमजोरी और प्रशासनिक लापरवाही की मिसाल है. उन्होंने इस मुद्दे पर जनता से सतर्क रहने और सरकार की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की.