राजस्थान में इंदिरा गांधी पर भाजपा मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी से नाराज़ होकर कांग्रेस ने विधानसभा का कूच करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पार्टी छह कांग्रेस विधायकों के निलंबन को वापस लेने की भी मांग कर रही है. इस आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं.