scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Chishti on Nupur Sharma: खादिम सलमान च‍िश्ती के जहरीले बोल, दरगाह कमेटी ने झाड़ा पल्ला

Salman Chishti on Nupur Sharma: खादिम सलमान च‍िश्ती के जहरीले बोल, दरगाह कमेटी ने झाड़ा पल्ला

नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच दरगाह कमेटी ने उनके विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया है. अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि सलमान चिश्ती ने अपने घर में बैठकर बयान दिया था. दरगाह इसका खंडन करता है और दरगाह से जोड़कर इसको नहीं देख सकते, क्योंकि दरगाह सद्भावना का प्रतीक है. उन्होंने पीएम मोदी से भी सवाल पूछा कि देश में इतनी अफरा-तफरी मची है, वो शांति की अपील क्यों नहीं करते. देखें दरगाह कमेटी ने और क्या कहा.

Khadim Salman Chishti of Ajmer Dargah has been arrested for inflammatory statements against Nupur Sharma. Now the Dargah Committee has distanced itself from his controversial statement. Secretary of Anjuman Committee, Sarwar Chishti said that dargah is a symbol of goodwill.

Advertisement
Advertisement