scorecardresearch
 
Advertisement

Flood Crisis: राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारी बारिश, बाढ़ में फंसी जिला कलेक्टर की गाड़ी

Flood Crisis: राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारी बारिश, बाढ़ में फंसी जिला कलेक्टर की गाड़ी

Flood Crisis: देश भर में इस वक्त भारी बारिश का कहर जारी है. देश के कई इलाकों में बाढ़ और भारी बारिश जैसे हालात हैं. कई जगह तो लोग पानी में बी फंसे हुए हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में इतनी बारिश हुई है कि पूरे इलाके का हाल समंदर जैसा हो गया है. निचले इलाके में तो ये आफत और ज्दाया बड़ी है. जिला कलेक्टर की गाड़ी भी इस बाढ़ में फंस गई है. देखिए ये बाढ़ और बारिश की तस्वीरें.

It's very raining for so many days in many states of India. From Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh, Rajasthan, and South India, the IMD department has issued the alert. In the Sriganganagar of Rajasthan, the entire condition is very worse. Watch his video.

Advertisement
Advertisement