scorecardresearch
 
Advertisement

Flood In Rajasthan: भारी बारिश ने डुबाए राजस्थान के कई शहर, बाढ़ में फंसे लोगों की सेना ने की मदद

Flood In Rajasthan: भारी बारिश ने डुबाए राजस्थान के कई शहर, बाढ़ में फंसे लोगों की सेना ने की मदद

रेगिस्तान में जल सैलाब उमड़ा हुआ है. राजस्थान पानी-पानी हो गया है. आसमान से आफत इस कदर बरस रही है कि शहर-शहर डूबे हुए हैं. क्या जोधपुर, क्या धौलपुर और क्या अजमेर, हर तरफ पानी का प्रकोप है. धौलपुर में कुछ घंटों की बारिश नें सड़कें दरिया बन गईं. गली-चौराहे सभी डूब गए. गाड़ियां डूब-डूब कर चलने लगीं. उटंगन नदी में आए उफान में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. दोस्तों के साथ नदी में नहाना उसे भारी पड़ गया. हालात बिगड़े तो सेना ने मोर्चा संभाला. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. देखें राजस्थान में पानी का कहर.

Many parts of India are facing problems because of heavy rainfall. There is a flood-like situation in many parts of Rajashtan including Jodhpur, Dholpur, and Ajmer. Army officials are continuously operating the rescue operation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement