जोधपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावट मौके पर पहुंचे हैं. उनके साथ महापौर और विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ बीजेपी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. गजेंद्रे शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ नारे लगाए. रात में हंगामा हुआ....लाठी चार्ज हुआ और उसके बाद पुलिस ने पूरा इलाका खाली करवा लिया. लेकिन सुबह हालात एक बार फिर बिगड़े, ईद की नमाज के बाद भीड़ इकट्ठा हुई और पुलिस पर ही पथराव कर डाला. राजस्थान सरकार ने जोधपुर में पुलिस और प्रशासन को किसी भी हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिये हैं.
The situation worsened once again in the morning, after the Eid prayers, a crowd gathered and pelted stones at the police. The Rajasthan government has ordered the police and administration in Jodhpur to maintain peace and order under any circumstances.