भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब पाकिस्तान में फातिमा है. उनके नसरुल्लाह के साथ निकाह के दस्तावेज भी सामने आ गए हैं. दोनों साथ में घूम रहे हैं. इस बीच दो-तीन दिन पहले अंजू ने भारत में अपने पति अरविंद को कुछ फाइल छुपाने को कहा था. इस फाइल में क्या है? देखें.