जयपुर में रोडरेज में पिटाई का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स मृतक इकबाल को रॉड से पीटता दिख रहा है. कल रात जयपुर में दो बाइक की टक्कर के बाद मामला इस कदर बिगड़ा कि दो गुट भिड़ गए थे. हालात बहुत नाजुक हो गए थे जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. देखें वीडियो.
A scuffle broke out between two groups after a man was allegedly killed in a road rage incident in Rajasthan’s Jaipur on Friday. The whole incident was captured on CCTV cameras.