कुलगाम से बडगाम तक, अनंतनाग से पुलवामा तक, कश्मीर की घाटी में टारगेट किलिंग की सीरीज चलाई जा रही है. आतंकी दहशत पैदा करने के मकसद से गैर कश्मीरियों का खून बहा रहे हैं. शुक्रवार सुबह जब विजय कुमार का शव राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो शव के पहुंचते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. विजय कुमार का परिवार सुन्न जैसी हालत में है. मां-बाप कश्मीर में बेटे की नौकरी से पहले ही सहमे हुए थे, लेकिन जब ये खबर आई तो मानो लकवा ही मार गया. देखिए मृतक बैंक मैनेजर की मां का दर्द.
From Kulgam to Budgam, a series of target killings is going on in Valley of Kashmir. Terrorists are shedding the blood of non-Kashmiris for creating panic. When Vijay Kumar's body reached his native village in Rajasthan's Hanumangarh on Friday morning, there was an outcry in the entire area as soon as the body reached. Vijay Kumar's family is in a numb-like condition.