scorecardresearch
 
Advertisement

Jodhpur Violence: शहर में तनाव भरी शांति, इंटरनेट बंद, जानें दंगे से जुड़े अपडेट्स

Jodhpur Violence: शहर में तनाव भरी शांति, इंटरनेट बंद, जानें दंगे से जुड़े अपडेट्स

जोधपुर में हिंसा के बाद तनाव भरी शांति है. हिंसा में 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूरे जिले में इंटरनेट बंद किया गया है. रविवार रात की झड़प के बाद कल दिन भर शहर में रह रहकर टकराव होता रहा. फिलहाल भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. जोधपुर में हिंसक झड़प और उसके बाद शुरु हुई सियासत. गहलोत सरकार और बीजेपी इस मामले में आमने सामने हैं. सीएम गहलोत सीधे-सीधे बीजेपी और संघ को इस झड़प के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो बीजेपी का आरोप है कि गहलोत राजस्थान संभाल नहीं पा रहे हैं. धार्मिक झंडों को लेकर शुरु हुई हिंसा कल भी जारी रही. शहर के कुछ इलाकों में गाड़ियों पर हमले किए गए और तोड़फोड़ की गई.

97 people have been arrested in the Jodhpur violence case so far. The Internet has been suspended in the entire district. A large number of police forces have been deployed. Gehlot government and BJP are doing politics in this matter. Watch this report.

Advertisement
Advertisement