राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार चुके हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को भजन लाल कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी. कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल टीटी को हराया.
In a setback for the BJP in Rajasthan's Karanpur bypoll, Congress candidate Rupinder Singh Kooner defeated BJP's Surenderpal Singh on Monday. The surprising thing is that even before this by-election, TT was made minister in the Bhajan Lal cabinet.