सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैलाई हुई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी ली है. कयास लगाई जा रही है कि गोगामेड़ी और लॉरेंस गैंग के दुश्मन आनंदपाल की दोस्ती थी. आनंदपाल की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी. रोहित गोदारा का कहना है कि सुखदेव सिंह सिर्फ राजपूतों की मदद करता था और अन्य लोगों के साथ इंसाफ नहीं करता था, इसलिए उसने उनको गोली मार दी.
Sukhdev Gogamedi's murder has become a national topic. Lawrence Bishnoi gang member Rohit Godara has taken the responsibility of Gogamedi's murder. Deceased Sukhdev had good relations with gangster Anand Pal who were enemy with Bishnoi gang. Watch video to know more.