scorecardresearch
 
Advertisement

MiG-21 crashes in Rajasthan: बाड़मेर में MiG-21 क्रैश, दोनों पायलटों की मौत, देखें मौके की तस्वीरें

MiG-21 crashes in Rajasthan: बाड़मेर में MiG-21 क्रैश, दोनों पायलटों की मौत, देखें मौके की तस्वीरें

MiG-21 crashes in Rajasthan: राजस्थान से एक बड़ी खबर आ रही है. ज‍िसमें एक मिग व‍िमान हादसे का श‍िकार हो गया. राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार रात एक MiG-21 हादसे की चपेट में आकर क्रैश हो गया. ये MiG-21 विमान बाड़मेर जिले के बायतू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जब दुर्घटना घटी तब MiG-21 बायटू इलाके में एक उड़ान में शामिल था. बाड़मेर के भीमदा गांव में आधा किलोमीटर की दूरी पर विमान का मलबा बिखरा मिला. हादसे के पीछे की सही वजहों का अभी पता नहीं चला है. लेकि‍न उस व‍िमान की उड़ान में शाम‍िल दोनों पायलट की मृत्यु की पुष्ट‍ि की गई है. सेना के अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं.

Two pilots have been killed when a MiG-21 fighter aircraft crashed in Rajasthan's Barmer district on Thursday evening. The debris of the aircraft was found scattered on a half-kilometer stretch in Bhimda village in Barmer.

Advertisement
Advertisement