scorecardresearch
 
Advertisement

MIG-21 Plane Crash: मिग-21 प्लेन क्रैश में शहीद पायलट के घर में पसरा मातम

MIG-21 Plane Crash: मिग-21 प्लेन क्रैश में शहीद पायलट के घर में पसरा मातम

गुरूवार रात करीब 9 बजे बाड़मेर के पास मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. प्लेन क्रैश के बाद सरा विमान जलकर खाक हो गया. वायुसेना के दोनों पायलट इस हादसे में मारे गए. हादसे में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल के घर पर मातम पसरा हुआ है. अद्वितीय बल जम्मू के आरएसपुरा के रहने वाले थे. दोनों शहीदों के घरों में मातम का माहौल छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मिग-21 के साथ ये हादसा देर रात हुआ. देखें वीडियो.

MIG-21 place of the Indian Army was crashed on Thursday night, in which 2 IAF soldiers were dead. The family of these two soldiers is in very bad condition. Both of these soldiers were from the Jammu Kashmir. Watch this video.

Advertisement
Advertisement