scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: धौलपुर में मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या

राजस्थान: धौलपुर में मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या

राजस्थान के धौलपुर में मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों हत्या कर दी. धारदार हथियार से काटकर हत्यारों ने पुजारी के दोनों हाथ-पैर, शरीर और धड़ को काट कर अलग कर दिया. बदमाशों ने शव को नदी के किनारे दो अलग-अलग प्लास्टिक के बोरो में बंद करके फेंक दिया.जैसे ही ग्रामीणों ने प्लास्टिक बोरों में बंद खून से लथपथ लाश को देखा तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बोरो में बंधे शव के टुकड़ो को कब्जे में लिया.

In Rajasthan's Dholpur, the Pujari of the temple was murdered by unknown miscreants. After killing the priest, the miscreants dumped the dead body in different plastic bags after cutting body parts. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement