उदयपुर हत्याकांड को एक लंबी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया था. नूपुर के बयान का समर्थन करने वाले कन्हैयालाल को जब टारगेट बनाया गया, तब हत्यारों ने एक खास योजना बनाई. इस योजना में केवल दो हत्यारे ही नहीं, कई और लोग भी शामिल थे. कन्हैया को इन लोगों की तरफ से धमकियां दी जाती रहीं. हालत ये हो गए कि कन्हैयालाल के मन में खुद की हत्या का डर बैठ गया था, और इसीलिए उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. समझें इस सोची समझी हत्या की पूरी क्रोनोलॉजी. देखें वीडियो.
The Udaipur murder was executed under a long planning. When Kanhaiyalal, who supported Nupur's statement, was made a target, the killers made a special plan. Not only two killers, many more people were also involved in this plan. Watch this video to understand the whole chronology.