राजस्थान में एक बार फिर पायलट और गहलोत आमने-सामने आ गए हैं. पायलट ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार को घेरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रहार किया. उन्होंने गहलोत की वीडियो चला कर वो वादे दिखाए जो बीजेपी के भ्रष्टाचार के खिलाफ किए गए थे. पायलट का आरोप है कि 4 साल बाद भी गहलोत ने कोई एक्शन नहीं लिया. पायलट 11 अप्रैल को अनशन पर बैठने का एलान किया. देखें इस पर क्या बोले सतीश पुनिया.
Rajasthan once again witnessed political tussle after remark of Sachin Pilot on CM Ashok Gehlot. He took jibe at Gehlot over corruption. BJP has also given its reaction over this internal political war of Rajasthan. What did BJP's former president Satish Punia say in this regard? Watch.