दौसा राजस्थान का एक अहम इलाका है और कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेश पायलट का यहां कभी दमखम चलता था. अब यहां बीजेपी अपनी साख जमाने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश में दौसा में पीएम मोदी ने रैली कर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा.