scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar Demolition: शादी के घर पर चला बुलडोजर, नव दंपत्ति पर टूटी आपदा, देखें क्या बोली दुल्हन

Alwar Demolition: शादी के घर पर चला बुलडोजर, नव दंपत्ति पर टूटी आपदा, देखें क्या बोली दुल्हन

जहांगीर पुरी में मस्जिद के बाहर अवैध निर्माण हटाने को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हुआ तो आज वहीं अलवर में अवैध निर्माण को लेकर 300 साल पुराना मंदिर गिरा दिया गया जो कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी के एक्शन पर सवाल खड़े कर रही है उसी कांग्रेस से सुर राजस्थान में हुई कार्रवाई में बदले हुए हैं, जिसने पूरे देश की सियासत को गर्म कर दिया है. अलवर में बुलडोजर एक ऐसे घर पर भी चलाया गया जहां नई दुल्हन का स्वागत होना था. दुल्हा-दुल्हन ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्हें नोटिस मिला था, जिसके बाद परिवार ने शादी का हवाला देते हुए अर्जी भी लगाई थी.

In Alwar, a bulldozer was also run at a house where the new bride was to be welcomed. The bride and groom told that they had received the notice a day before, after which the family had also applied for a stay citing marriage.

Advertisement
Advertisement