वल्ड ट्राइबल डे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बडा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना कराई जाएगी. राजस्थान में वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग यानी OBC के लिए आरक्षण भी बढाकर 27 फीसदी किया जाएगा. ये छह प्रतिशत आरक्षण ओबीसी की अति पिछडी जातियों को मिलेगा.
Rajasthan CM Ashok Gehlot made a big announcement on World Tribal Day. He said that caste census will be conducted in the state. Reservation for Other Backward Classes i.e. OBC, currently issued in Rajasthan, will also be increased to 27 percent.