scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: बजट में कई सौगातें, पर विपक्ष नहीं हुआ खुश!

राजस्थान: बजट में कई सौगातें, पर विपक्ष नहीं हुआ खुश!

राजस्थान सरकार की व‍ित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. पहले सिर्फ 100 यूनिट फ्री बिजली मिलती थी. लेकिन अब इसे 50 यूनिट से बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा पीएम सूर्य घर मुफ्त ब‍िजली योजना के सहयोग से मुख्‍यमंत्री न‍ि:शुल्‍क ब‍िजली लाभाव‍ित योजना को 100 यून‍िट को 150 यून‍िट फ्री में ब‍िजली देगी. ज‍िन अल्‍पआय पर‍िवार के घरों पर सोलर प्‍लांट लगाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement