राजस्थान से BJP के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को दिल्ली में धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें लिखा है- किरोड़ी अब तेरा नंबर है, तेरा भी हाल कन्हैयालाल जैसा होगा. मीणा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी दी है. धमकी भरा पत्र कादीर अली राजस्थानी के नाम से भेजा गया है. सोमवार को किरोड़ीलाल मीणा के दिल्ली के आवास पर भेजी गई चिट्ठी में उदयपुर में छपे एक अखबार की कटिंग है. चिट्ठी में 9 जुलाई 2022 की तारीख है. लेटर में लिखा है - जो हमारे पैगम्बरों की गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैया जैसा ही होगा. जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वो बड़ा नेता ही क्यों ना हो, उसको हम सबक सिखा देंगे. देखें इस पर क्या बोले राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा.
Dr Kirodi Lal Meena, BJP's Rajya Sabha MP, on Monday claimed that he had received death threats after he offered financial assistance to Kanhaiya Lal's family.