राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर अभी से सियासत तेज हो गई है. प्रदेश बीजेपी का आरोप है कि हनुमान जयंती के ठीक पहले से लंबे वक्त तक भगवा झंडा लहराने पर उदयपुर में रोक लगाकर गहलोत सरकार तुष्टिकरण के जरिए अल्पसंख्यक वर्ग का वोट खींचना चाहती है. देखें ये वीडियो.
BJP alleges that by banning the hoisting of religious flags in Udaipur just before Hanuman Jayanti, the Rajasthan government trying to win the votes of the minority class through appeasement. Watch this video.