राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रदेश की सियासत भी तेज है. ताजा मामले में सीएम अशोक गहलोत ने धौलपुर में कहा कि 2020 में सचिन पायलट के विद्रोह के समय उनकी सरकार को वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी कुशवाहा ने बचाया था. अब यह बयान पायलट गुट को रास नहीं आ रहा है.