scorecardresearch
 
Advertisement

Gehlot Vs Pilot: 'हम जानते थे कि निकम्मा-नाकारा है...', जब पायलट को लेकर बोले थे गहलोत

Gehlot Vs Pilot: 'हम जानते थे कि निकम्मा-नाकारा है...', जब पायलट को लेकर बोले थे गहलोत

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगडे की बात नई नहीं है. 2018 में सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए. पार्टी हाईकमान के दबाव के आगे झुकर सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम बनना स्वीकार भी किया, लेकिन वो और गहलोत साथ काम नहीं कर पाए. नौबत ये आ गई कि गहलोत सरकार ने उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करवाया और नाराज होकर सचिन पायलट अपने खेमे के विधायकों को लेकर जयपुर से गुड़गांव पहुंच गए. इस दौरान अशोक गहलोत ने सचिन को निकम्मा और नाकारा बताया. देखें ये वीडियो.

The feud between Ashok Gehlot and Sachin Pilot is not new. In 2018, Sachin Pilot narrowly missed on becoming Chief Minister, and accepted to become the Deputy CM. Gehlot government filed a case of sedition against him and in anger, Sachin Pilot reached Gurgaon from Jaipur with MLAs of his camp. Ashok Gehlot had called Sachin useless and incompetent. Watch this video.

Advertisement
Advertisement