राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. पायलट और गहलोत गुट में जबरदस्त खींचतान जारी है. अध्यक्ष का पर्चा भरने से पहले गहलोत ने गांधी परिवार को अपनी ताकत दिखाई है. गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल के घर गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक हुई. जबकि विधायक दल की बैठक रद्द हो गई. वहीं गहलोत-पायलट समर्थक आपस में भिड़ गए. देखें ये वीडियो.
There is a ruckus in the Rajasthan Congress over the chief minister's post. Before filling the post of Congress president, Gehlot has shown his strength. A meeting of the pro-Gehlot MLAs was held at the house of Minister Shanti Dhariwal, While the legislature party meeting was cancelled. Gehlot-Pilot supporters clashed with each other. Watch this video for more.