कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो चिट्ठियां लिखी थीं और कहा कि हमने और आपने जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उनकी जांच करवाइए, लेकिन चिट्टी का जवाब नहीं मिला. देखें ये वीडियो.
Congress MLA Sachin Pilot once again targeted Rajasthan CM Ashok Gehlot. Pilot said hat he had written two letters to CM Gehlot and said that the allegations of corruption made by him (Sachin Pilot) and you (Gehlot) should be investigated, but the CM didn't reply to the letter. Watch this video.