scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan news: नागौर में कोर्ट में गवाही देने पहुंचा गैंगस्टर संदीप सेठी, बदमाशों ने मारी गोली

Rajasthan news: नागौर में कोर्ट में गवाही देने पहुंचा गैंगस्टर संदीप सेठी, बदमाशों ने मारी गोली

राजस्थान के नागौर में बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक केस में गवाही देने आए हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को नागौर कोर्ट के बाहर अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बदमाश सेठी की बॉडी भी साथ ले गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और जांच कर रही है. देखें.

A gangster from Haryana named Sandeep Sethi has been shot dead in Rajasthan's Nagaur. This incident happened when he was going to Nagaur court for the hearing. It is being told that the people who shot him dead have taken his dead body along.

Advertisement
Advertisement