राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया. दीया कुमारी द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पेश किया जाने वाला यह पहला पूर्ण बजट है. इससे पहले 8 फरवरी को उन्होंने विधानसभा में लेखानुदान पेश किया था. उन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए 27,660 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो राज्य के कुल बजट का 8.2% है.