राजस्थान में मानसून की लगातार हो रही भारी बारिश अब तबाही मचाने लगी है. लगातार मूसलाधार बारिश होने से जोधपुर और कोटा समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने लग गये हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में बारिश का ये सितम अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. अजमेर, जोधपुर और उदयपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश हो रही है. राजस्थान के शहर शहर में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. जिले टापू में तब्दील हो चुके हैं. जिंदगी अस्त व्यस्त हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मुसीबत जल्द टलने वाली नहीं हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.