scorecardresearch
 
Advertisement

Floods in Rajasthan: रेगिस्तान में सैलाब, राशन-पानी की भी किल्लत, देखें राजस्थान के ताजा हालात

Floods in Rajasthan: रेगिस्तान में सैलाब, राशन-पानी की भी किल्लत, देखें राजस्थान के ताजा हालात

रेगिस्तान में जल सैलाब उमड़ा हुआ है. राजस्थान पानी-पानी हो गया है. आसमान से आफत इस कदर बरस रही है कि शहर-शहर डूबे हुए हैं. क्या जोधपुर, क्या धौलपुर और क्या अजमेर, हर तरफ पानी का प्रकोप है. धौलपुर में कुछ घंटों की बारिश नें सड़कें दरिया बन गईं. गली-चौराहे सभी डूब गए. गाड़ियां डूब-डूब कर चलने लगीं. उटंगन नदी में आए उफान में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. दोस्तों के साथ नदी में नहाना उसे भारी पड़ गया. हालात बिगड़े तो सेना ने मोर्चा संभाला. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. देखें राजस्थान में पानी का कहर.

After a few hours of rain in Dholpur, the roads became a river. All the streets and squares were submerged. Cars started sinking. A young man died due to drowning in the boom in the Urangan river. When the situation worsened, the army took the front. People are being shifted to safer places. Watch the havoc of water in Rajasthan.

Advertisement
Advertisement