राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस अपनी जांच शुरू करने जा रही है. उन पर एक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिले के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रेप की वारदात का होना सदर बाजार इलाके में आता है, लिहाजा पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है. आजतक संवाददाता से बातचीत में मंत्री महेश जोशी ने कहा कि वो सच के साथ हैं, जांच जो भी सामने आएगा, वैसे ही कार्रवाई की जाएगी. देखें और क्या बोले...