scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Monsoon: जोधपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा

Rajasthan Monsoon: जोधपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा

देश के कई हिस्सों में बाढ़-बारिश से हालात बिगड़े हैं. कई जगहों पर जिंदगी पर संकट मंडराया है तो कुछ जगह जनजीवन ठप हो गया है. भारी बारिश के बाद राजस्थान के जोधपुर में हालात बदतर हो गए हैं, मूसलाधार मार से जोधपुर में सड़कों पर समंदर जैसा मंजर दिखने लगा, कार नाव बन गई. जोधपुर में बाजार के बीचो-बीच सड़क पर इस कदर बहाव तेज था कि एक कार तिनके की तरह उल्टी दिशा में बहने लगी. जोधपुर में खंडा फलसा से जालोरी गेट के बीच जगह-जगह ऐसे कई दृश्य दिखे, गाड़ियों की छतों को छूता बहता सैलाब दिखा. देखिए ये रिपोर्ट.

Floods and rains have worsened the situation in many parts of the country. There has been a crisis in life in many places. After heavy rains, the situation has become worse in Jodhpur, Rajasthan. Due to the torrential downpour, there was a sea-like scene on the roads in Jodhpur. Watch this report.

Advertisement
Advertisement