उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरने वाला एक चार्टर्ड प्लेन राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से ये हादसा हुआ है. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये प्लैन क्रैश नहीं हुआ. देखें ये पूरी खबर.
A Chartered plane which was flying from Uttar Pradesh's Agra got crashed in Rajasthan's Bharatpur on Saturday morning. As per the sources, this incident happened due to technical issues. Watch this video for detailed information.