जोधपुर में हिंसा के बाद अभी भी तनाव बरकरार है. पहले रात में दो समुदायों में झड़प हुई. फिर सुबह भी जबरदस्त बवाल हुआ. उसके बाद से शहर में तनाव बरकरार है. इस मुद्दे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. लेकिन प्रशासन ने जोधपुर के 10 थानों में कर्फ्यू लगा दिया है, जो 4 मई की आधी रात तक जारी रहेगा. जोधपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. ईद की नमाज के पहले झंडे को लेकर विवाद हुआ और दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. सुबह ईद की नमाज के बाद पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया. आजतक संवाददाता ने कुछ चश्मदीदों से बात की जिन्होंने बताया कि हिंसक बवाल कैसे शुरू हुआ.
Two communities broke into a fight last night in Jodhpur, Rajasthan. Then in the morning also there was a tremendous uproar. Police have detained 3 people in connection with Jodhpur violence. Aaj Tak correspondent spoke to some eyewitnesses who told how the violent uproar started.