scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: शिवमंदिर पर चला बुलडोजर, मलबे में दबकर महिला की मौत! करौली में बवाल

राजस्थान: शिवमंदिर पर चला बुलडोजर, मलबे में दबकर महिला की मौत! करौली में बवाल

राजस्थान के करौली में शिवमंदिर के गिरने पर हंगामा और तेज हो गया है. जेसीबी से खुदाई के काम के दौरान एक शिव मंदिर को भारी क्षति पहुंची और बवाल बढ़ गया. शिवमंदिर के मलबे में दबकर एक महिला की मौत भी हो गई. अब लोग शहर में धरने पर जा बैठे हैं और मुआवजे से लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता जमे हैं.

A Shiv temple in Karauli got bulldozed in Rajasthan which created ruckus thereafter. During the excavation work from JCB, a Shiva temple was heavily damaged and the ruckus increased. A woman also died after being buried under the debris of the Shiv temple.

Advertisement
Advertisement