scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Politics: 'जब तक अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनते, तब तक सीएम...', देखें क्या बोले मंत्री खाचरियावास

Rajasthan Politics: 'जब तक अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनते, तब तक सीएम...', देखें क्या बोले मंत्री खाचरियावास

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. ये लगभग तय माना जा रहा है कि सचिन पायलट का राज्य की कमान मिलने वाली है, लेकिन इससे पहले गहलोत गुट अभी भी शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. इस वक्त गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल के घर पर समर्थक विधायकों की बैठक हो रही है. इसके बाद शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी. क्या बोले राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, देखें वीडियो.

There is a ruckus in Rajasthan over the chief minister's post. It is believed to be almost certain that Sachin Pilot is going to become the next CM, At present, a meeting of pro-Gehlot MLAs is being held at the house of Minister Shanti Dhariwal. After this there will be a meeting of the Congress Legislature Party at 7 pm. What minister Pratap Singh Khachariawas said, watch this video.

Advertisement
Advertisement