राजस्थान कांग्रेस का संकट गहराता जा रहा है. पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को राजस्थान की स्थिति की रिपोर्ट सौंप दी. वहीं गहलोत गुट के विधायक और मंत्री शांति धारीवाल ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला किया है. धारीवाल ने कहा कि साजिश रचने वाले सीएम कबूल नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन पर भी 'षड्यंत्र' में शामिल होने का आरोप लगाया. क्या-कुछ बोले धारीवाल, देखें ये वीडियो.
Rajasthan Congress crisis is deepening. Observers Ajay Maken and Mallikarjun Kharge submitted a report on the situation in Rajasthan to Sonia Gandhi. While Gehlot's MLA and minister Shanti Dhariwal has made a big attack on Sachin Pilot. He also accused Congress observer Ajay Maken of being involved in the "conspiracy". What Dhariwal said, watch this video.