सीएम पद को लेकर जैसी गहमागहमी मध्य प्रदेश में है वैसी ही गहमागहमी राजस्थान में भी है, अबतक तय नहीं हो सका है कि राजस्थान में बीजेपी किसे सीएम बनाएगी,माना जा रहा है कि मंगलवार तक राजस्थान की तस्वीर साफ हो सकेगी.