राजस्थान के पाली से एक सनसनीखेज तस्वीर सामने आई है. बीती रात पाली में एक भीषण हादसा हो गया. गलत साइड आते हुए सामने से आ रहे एक ट्रेलर की दूसरे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई, इसमें एक ट्रेलर के ड्राइवर की जिंदा जल कर मौत हो गई. हाईवे पर दोनों ट्रेलर में आग लगने के बाद धमाका भी हुआ, जिस वजह से अफरातफरी मच गई.
A horrific accident witnessed in Rajasthan's Pali highway on Monday night. The vehicle coming from the wrong side, collided with another trailer. After this, both the trailers caught fire, in which the driver of one trailer was burnt alive.