राजस्थान के सीकर में तेज बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कुछ लोगों के लिए आफत भी बनी. नवलगढ़ में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया. रोड पर लगभग 3 फीट पानी भर गया. एक बाइक सवार पानी के बीच में फंस गया. आसपास से गाड़ियों के गुजरने की वजह से बाइख सवार गिरते गिरते बचा.
In Rajasthan's Sikar, the heavy rains provided respite from the heat, but also became a disaster for some people. Heavy rains caused waterlogging in Nawalgarh. Watch