जयपुर से दिल्ली तक राजस्थान के सीएम को लेकर राजनीति गर्मा गई है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार से दिल्ली में हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पर्यवेक्षकों के नाम तय हो चुके हैं. ऐसे में आलाकमान किसके नाम पर मोहर लगाएगा, ये बड़ा सवाल है. देखें वीडियो.
From Jaipur to Delhi, politics has heated up regarding the CM of Rajasthan. Former CM Vasundhara Raje is in Delhi since Wednesday. The names of observers have been decided. Whose name will the high command approve is a big question. Watch the video.