राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान लगातार जारी है. अशोक गहलोत ने आज सचिन पायलट पर निशाना साधा है. गांधी जयंती पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि विधायक इसलिए बगावत पर उतरे क्योंकि उन्हें बीजेपी के साथ बैठने वालों के साथ जाना मंजूर नहीं था. सब जानते हैं कि बीजेपी हमारी सरकार को गिराने की साजिश में लगी थी. देखें ये वीडियो.
The political tussle over the chief minister's post in Rajasthan continues . Ashok Gehlot has targeted Sachin Pilot on Saturday. After attending a program on Gandhi Jayanti, Ashok Gehlot said that the MLAs went on the revolt because they did not accept to go with those who sit with BJP. Everyone knows that BJP was engaged in a conspiracy to topple our government. Watch this video.