राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) के करीब 54 हज़ार पदों के लिए 24 लाख से ज़्यादा आवेदन आए हैं, यानी एक पद के लिए 46 दावेदार हैं. चिंताजनक बात यह है कि दसवीं पास योग्यता वाली इस नौकरी के लिए MA, B.Ed, M.Sc और PhD डिग्री धारक युवा भी आवेदन कर रहे हैं. देखें...